अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 13 जुलाई को जानलेवा हमला (Trump Assassination Attempt) हुआ। गोली उनके कान को चीरते हुए निकल गई। इस घटना को लेकर हाल ही में जारी क्लोज-अप फुटेज में बड़ी जानकारी मिली है।
गोली चलाने वाले थॉमस क्रुक्स ने ट्रम्प के बीच सिर पर निशाना लगाया था। किस्मत अच्छी थी कि ट्रम्प ने गोली चलाए जाने के वक्त ही सिर हिलाया, जिससे गोली कान को भेदते हुए निकल गई।
इजरायली स्पेशल ऑपरेशंस के अनुभवी आरोन कोहेन ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश के वीडियो का विश्लेषण किया है। उन्होंने बताया है कि थॉमस क्रुक्स ने पूर्व राष्ट्रपति के सिर के बीच में बिल्कुल सटीक निशाना लगाया था। C3PMeme द्वारा फिल्माए गए वीडियो में ट्रंप को अपना सिर झुकाते हुए दिखाया गया है। इससे उन्हें गोली से बचने में मदद मिली। गोली उनके सिर में घुसने के बजाय कान को छूती हुई निकल गई। थॉमस ने जब पहली गोली चलाई तभी ट्रम्प ने अपना सिर थोड़ा सा घुमाकर जंबोट्रॉन की तरफ देखा। इसी वजह से उनकी जान बच कई।