
जौहल अस्पताल के मालिक डॉक्टर BS जौहल की जमानत याचिका पर आज फिर फैसला नहीं आया है। अदालत ने जमानत याचिका पर फैसले के लिए अब अगली तारीख 13 सितंबर दे दी है। डॉक्टर जौहल पर SCST एक्ट की गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज है। उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय जालंधर में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर रखी है। कोर्ट ने 6 सितंबर को जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख तय की थी, लेकिन आज भी कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया।