IndiaEntertainment

तिहाड़ जेल में VIP ट्रीटमेंट के साथ मसाज कराते दिखे AAP मिनिस्टर सत्येंद्र जैन, देखें CCTV फुटेज

यह CCTV फुटेज किसी मसाज पॉर्लर का नहीं है, बल्कि दिल्ली की तिहाड़ जेल का है। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) मालिश कराते कैप्चर हुए हैं। पहले से ही ये आरोप लगते रहे हैं कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। यह CCTV फुटेज 13 सितंबर, 2022 का बताया गया है। सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल की सेल-3 ब्लॉक-A में बंद हैं।

उधर, मामला तूल पकड़ते देख आम आदमी पार्टी की ओर से सफाई दी गई है कि जेल में सत्येंद्र जैन को एक्यूपंचर थेरेपी दी जाती है। कुछ कॉम्प्लिकेशंस के कारण उन्हें जेल में हर तरह के इलाज के आदेश कोर्ट ने ही दिए थे। वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले में बीजेपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है। सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं। वे जेल में गिर गए थे, जिसकी वजह से  उनके स्पाइन में चोट लगी थी और उनकी सर्जरी हुई है। भाजपा इस तरह के वीडियो जारी करके मजाक बना रही है।

CCTV फुटेज सामने आने के बाद भाजपा के प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने CCTV फुटेज tweet करके लिखा-तो सजा की जगह सत्येंद्र जैन को मिल रहा था पूरा वीवीआईपी मजा? तिहाड़ जेल के अंदर मसाज? 5 महीने से जमानत नहीं पाने वाले हवालाबाज के सिर की मालिश!आप सरकार द्वारा संचालित जेल में नियमों का उल्लंघन। इस तरह वसूली के लिए आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया गया और केजरीवाल को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button