EntertainmentIndia

दिवाली से पहले इन गांवों में होता है यह खतरनाक काम, अब तक 35 लोग गंवा चुके हैं जान

आगरा के कई गांवों में दिवाली से कुछ दिन पहले पटाखे बनाने का काम शुरू हो जाता है. ये पटाखे अवैध रूप से बनाए जाते हैं लोग जान की परवाह किए बिना इन्हें बनाते हैं. धौर्रा और नगल खरगा गांव में देसी बम और पटाखे बनाने का काम तेजी से चल रहा है.

महंगाई के दौर में भी इन पटाखों की कीमत काफी कम होती है. दिवाली जैसे-जैसे करीब आती है वैसे-वैसे इन गांवों के ज्यादातर परिवार पटाखे बनाने के काम में लग जाते हैं. कुछ स्थानीय लोगों ने नाम ने बताने की शर्त पर बताया कि धौर्रा और नगला खरगा के देसी पटाखे खूब बिकते हैं.

अब कई लोग गंवा चुके हैं जान
इस खतरनाक काम की वजह से इन गांवों में कई हादसे हो चुके हैं. अलग-अलग हादसों में 35 लोगों की जान जा चुकी है.

-2003: जब्त पटाखों में एत्मादपुर थाने में हादसा. दो लोगों की मौत.

-2003: धौर्रा में बम बनाने के दौरान एक हादसा हुआ. एक शख्स की मौत.

-2004: धौर्रा से बम ले जाते समय जवाहर पुल पर धमाका हुआ. एक की मौत .

-2004: बम ले जाते समय टेंपो में विस्फोट हो गया. दो लोगों की मौत.

-2005: धौर्रा के गोदाम में धमाके हुआ. तीन की लोगों की मौत.

-2006: नगला खरगा में घर में बम बनाते समय हादसा. तीन की मौत.

-2007: नगला खरगा में घर के बाहर धमाका हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button