EntertainmentIndia

दूहले ने दुल्हन को छोड़ साली के गले में डाल दी जयमाला, मेहमान के उड़ गए होश, देखें वीडियो

इसी तरह का एक नजारा अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि शादी करने आया एक दूल्हा स्टेज पर एक बड़ी हरकत कर जाता है. उसकी हरकत को देख सारे मेहमान भी हिल जाते हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक दूल्हा-दुल्हन अपने-अपने रिश्तेदारों के साथ स्टेज पर जयमाला के लिए आते हैं. दुल्हन पहले दूल्हे के गले में जयमाला डालता है. जैसे ही दूल्हे की बारी आती है वो लड़खड़ाते हुए दुल्हन को छोड़ उसकी बहन के गले में जयमाला पहना देता है. मालूम पड़ता है कि दूल्हा फुल नशे में है और उसे कुछ समझ ही नहीं आया कि वो किसके गले में जयमाला पहना रहा है. उसकी इस हरकत पर दुल्हन और उसकी बहन दोनों ही परेशान हो जाते हैं.

मेहमान तक उड़ गए होश

दूल्हे ने जिस तरह से स्टेज पर हरकत की उसे देख लड़की के घरवालों के साथ-साथ शादी में आए सारे मेहमान भी हिल गए. अब सोशल मीडिया पर भी वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा ही दिखाई पड़ता है. इस वीडियो को bhojapuri_lover_sn नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. अभी तक इस वीडियो पर आए व्यूज की बात करें तो लाखों में इस पर लाइक्स और व्यूज भी पड़ चुके हैं.

यहां देखें  वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button