सीमा शर्मा
एक दूल्हा और दो दुल्हनें… एक ही मंडप में तीनों ने सात फेरे लिए। ये अनोखी शादी राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा गांव में हुई। दोनों दुल्हनें आपस में सगी बहन हैं। शादी के कार्ड में भी दूल्हे के साथ दोनों बहनों के नाम थे।
दोनों बहनों ने एक ही व्यक्ति की शादी क्यों की? जयपुर से 160 किलोमीटर दूर टोंक के उनियारा गांव से 7 किलोमीटर मोरझाला की झोपड़ियां हैं। ढाणी (गांव से अलग खेत के बीच घर बनाकर रहना) में 15-20 घर ही हैं।
दूल्हे के बारे में पूछा तो आसपास के लोग बोले- आप उसे मुआवजा दिलाने आए हैं? हमने मना किया और आगे बढ़ गए। थोड़ी ही दूर पर दूल्हे का दो कमरों का मकान था। मकान में पलस्तर भी नहीं था। घर में पूरा परिवार अपने काम में लगा हुआ था। पीछे खेत में दूल्हा हरिओम ट्रैक्टर चला रहा था। परिवार वालों ने बताया- मीडिया वाले आए हैं तो हमसे बात करने के लिए आ गया।
हरिओम के हाथों और पैरों में अब भी मेहंदी का रंग था। दोनों बहनों से शादी करने की बात पूछी तो हंसने लगा। बोला कि बड़ी जिम्मेदारी ली है, निभानी तो पड़ेगी।
हरिओम ने बताया कि हमने किसी से छिपकर या अचानक शादी नहीं की है। 5 मई को शादी हुई थी। कार्ड पर मेरा और दोनों बहनों कांता और सुमन का नाम लिखा हुआ था।