
जिला फरीदकोट से सामने आ रहा है। खबर है कि फरीदकोट में कनाडा भेजने के नाम पर फर्जी एजेंट द्वारा 2 व्यक्तियों से 22 लाख की ठगी कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेवल एजेंट का नाम दीपक शर्मा बताया जा रहा है जोकि पुरानी कैंट रोड का रहने वाला है।
दीपक शर्मा के खिलाफ स्थानीय थाना सिटी में 2 अलग-अलग केस दर्ज कर लिए गए है। शिकायतकर्त्ता बलदेव सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजना था जिसपर दीपक शर्मा ने उसकी बेटी को विदेश भेजने का झांसा दिया और उससे 16 लाख रुपए की ठगी कर ली।
वहीं दूसरे मामले में कर्मवीर कौर पुत्री मक्खन सिंह जोकि गांव तूत की रहने वाली है। उसने बताया कि वह पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती थी तभी वह दीपक शर्मा से मिली तो दीपक ने उसे भी विदेश भेजने का झांसा देकर उससे 6,45,000 रुपए की ठगी कर ली।