EducationJalandhar

पंजाब NCC बटालियन के अन्तर्गत 600 एनसीसी कैडेटो का सामूहिक वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प

Jalandhar/ SS Chahal

पंजाब एनसीसी बटालियन के अन्तर्गत 600 एनसीसी कैडेटो का सामूहिक वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प डी ए वी इस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड ट्रेक्सोलॉजी मे चल रहा है। जिसमे हथियारों से फायरिंग प्रतियोगितायें, हथियारों को खोलना जोड़ना, हथियारों से सामूहिक ड्रिल चल रही हैं। कर्नल विनोद जोशी कैम्प कमाडेंड ने बताया ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता भी करायी जा रही हैं। एन सी सी का ध्येय एकता और अनुशासन द्वारा राष्ट्रीय निर्माण का रहा हैं। युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिये कई आयामों में एसोसिएट एनसीसी अफसर तथा सेना के प्रशिक्षित रैंक दिन-रात लगे हुये हैं। कैम्प मे गणतन्त्र दिवस परेड दिल्ली में भाग लेने वाले 90 एनसीसी कैडेट भी दूसरा कैम्प कर रहे हैं जो 6 एन सी सी बटालियनों से कैम्प मे आये हुये हैं। कैडेटों की ट्रेनिंग प्रातः 6 बजे से रात 9 बजे तक चल रही है जिसमे दोपहर के भोजन के बाद एक घन्टा आराम दिया जाता है। कर्नल विनोद जोशी ने बताया गणतन्त्र दिवस परेड दिल्ली के लिये हथियारों से ड्रिल, फायरिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और लिखित प्रतियोगिताओं की तैयारी जोरों पर हैं। कर्नल विनोद जोशी ने बताया दिन रात के दस दिनों के कैम्प को सुचारू रूप से चलाने के लिये 40 सैन्य प्रशिक्षकों और डी ए वी इस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड ट्रेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल और कालेज प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान हैं। प्रिसिंपल डा. संजीव नवल ने बताया कालेज के लिये बहुत ही गौरव और सम्मान का विषय है कि भारतीय सेना ने 600 एनसीसी कैडेटों की ट्रेनिंग के लिये हमारा कैम्पस चुना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button