India

पहले कत्ल… फिर बाइक से 350 मीटर घसीटता रहा बेटी की लाश

पंजाब के अमृतसर से एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक निहंग अपनी ही बेटी की लाश को बाइक से घसीटता नजर आ रहा है. जब ये पूरी खौफनाक तस्वीर नजदीकी दुकान में लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई, तो फौरन पुलिस को इसकी इत्तला दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लाश तो बरामद कर ली, मगर आरोपी पिता की तलाश में नाकाम रही…

पुलिस को लाश के जिस्म पर तमाम घाव मौजूद मिले, साफ था कि इस लड़की को बुरी तरह मौत के घाट उतारा गया था. न सिर्फ इतना, बल्कि मौत के बाद भी इसके मरे हुए जिस्म को हैवानियत का शिकार बनाया गया था. इसे कई मीटर यूं ही घसीटा गया और ये सब सनकपन करने वाला था खुद इसका पिता. पुलिस ने फौरन लाश को कब्जे में ले लिया और मामले में तफ्तीश शरू की. सवाल था कि आखिर क्यों कोई पिता अपनी ही बेटी को इस कदर दर्दनाक मौत देगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button