IndiaJalandhar

एक तरफ़ Ex CM​​​​​​​ चन्नी ने चुनाव प्रचार के लिए किराए पर लिया मकान: दूसरे तरफ़ पूर्व सांसद चौधरी का परिवार आप में जाने को तैयार ?

On one hand, former CM Channi rented a house for election campaign: On the other hand, is former MP Chaudhary's family ready to join AAP?

पूर्व CM​​​​​​​ चन्नी ने एक तरफ़ चुनाव प्रचार के लिए किराए पर लिया मकान: दूसरे तरफ़ पूर्व सांसद चौधरी का परिवार आप में जाने को तैयार ?
जालंधर सीट पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि जितना बड़ा उलट फेर अभी तक जालंधर में हुआ है, उतना अभी किसी भी जिले में नहीं हुआ। पूर्व सीएम चन्नी का जालंधर से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। सिर्फ ऐलान बाकी रह गया है। चन्नी ने अपने चुनाव प्रचार के लिए जालंधर के मॉडल टाउन से सटे श्री गुरु तेग बहादुर नगर में घर किराए पर ले लिया है।
दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व सांसद स्व. संतोख सिंह चौधरी का परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकता है। ये कदम इसलिए लिया जा रहा है, क्योंकि जालंधर से पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।

इसी से नाराज होकर फिल्लौर हलके से विधायक बिक्रमजीत सिंह ने अस्तीफा दिया था।

 

 

 

Back to top button