EntertainmentIndia

प्री-वेडिंग शूट करा रहा था कपल, नदी में डूबी दुल्हन, सामने आया Video

शादी को लेकर हर कपल के कुछ सपने और इच्छाएं होती हैं. हर कपल कुछ नया और एक्साइटिंग करना चाहता है. लेकिन कुछ अलग और एक्साइटिंग करने के चक्कर में लोग कई बार ये मुश्किलों में पड़ जाते हैं.

आजकल लोग शादी से पहले अपना प्री-वेडिंग शूट कराते हैं, ताकि एक अच्छी मेमोरी बन सके. हालांकि प्री-वेडिंग शूट देखने में जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं है. कई बार लोग इसके चलते गंभीर हादसों का शिकार भी हो जाते हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल को प्री-वेडिंग शूट के दौरान एक गंभीर हादसे का शिकार होना पड़ा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्री-वेडिंग शूट के लिए एक कपल नदी में उतरता है. पहले लड़का पानी में जाता है. इसके बाद गाउन पहनकर लड़की पानी में कूद जाती है. लड़की और लड़का दोनों ही रोमेंटिक फोटोशूट के लिए पानी में उतरे थे. हालांकि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके साथ आगे कितना भयावह मंजर पेश आने वाला है.

मुंह के बल नदी में गिरी लड़की

जैसे ही लड़की पानी में कूदी, सीधा मुंह के बल नदी की गहराई में जा पहुंची. जबकि उसका गाउन पानी के ऊपर तैरता रहा. लड़के ने उसे पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन गाउन की वजह से वह ऐसा कर नहीं पाया. पहले तो वह गाउन को हटाकर लड़की का सिर ढूंढने लगता है. लेकिन उसे वो कहीं नहीं मिलती. फिर एकाएक लड़की दूसरी तरफ से निकलकर आती है. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि लड़की जब पानी में कूदी तो उसे गाउन की वजह से काफी दिक्कत हुई. वह डूबने लगी. जिसके बाद लड़की ने पानी में ही अपना गाउन उतार दिया.

 

 

लोगों ने बचाई जान

इसके बाद आसपास मौजूद लोग उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़े. तब जाकर महिला को सुरक्षित बचाया जा सका. वीडियो को देखकर यह साफ समझा जा सकता है कि पानी में गाउन को संभालना मुश्किल हो रहा था. क्योंकि वह काफी हैवी था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button