India

फर्जी बैंक बनाकर पत्नी को बनाया डायरेक्टर, नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी

यूपी के औरेया में एक फर्जी बैंक खुलेआम चलता रहा और अधिकारी भी अनजान बने रहे। मुखबिर की सूचना पर गिरोह के मास्टरमाइंड अद्वेत उर्फ लल्ली यादव. मो. असलम उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया, आरोपियों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आईडी बरामद हुई है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ठगी के लिए फर्जी बैंक खोल रखा था, जिसकी ब्रांच जगह -जगह बनाकर संचालित करते थे।एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर ऐसा प्लान तैयार किया, जिसमें उसने औरैया जिले में फर्जी बैंक डिजिटल आर्यावर्त निधि लिमिटेड तैयार बनाया। कई जगह ब्रांच बनाई और ब्रान्च का सेटअप असली बैंकों की तरह रखा। फर्जी वेबसाइट फर्जी एप भी बनवाया। बैंक में खाते भी खोले गए।

एक फर्जी बैंक खुलेआम चलता रहा और अधिकारी भी अनजान रहे। जालसाजों ने इन बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों करोड़ों की ठगी कर ली। ठगी की भनक लगते ही जब  दिबियापुर थाने में कस्बे के ही अम्बेडकर नगर निवासी शीलू कुमार पुत्र कन्हैया लाल ने मुकदमा दर्ज करवाया इसके बाद पुलिस हरकत में आई।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि खुद को डिजिटल आर्यावर्त निधि लिमिटेड बैंक में खुद को एएसएम के पद पर कार्यरत बताने वाले एक व्यक्ति ने नौकरी लगवाने की बात कही। उसने एक लाख 80 हजार लेकर एक हफ्ते बाद क्लर्क की पोस्ट पर ज्वाइनिंग लेटर दिया और दिबियापुर में ज्वाइनिंग करवा दी। तीन माह तक वेतन भी दिया गया।

पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी के भाई ने बैंक में नौकरी लगवाने की बात कही। इसके बारे में  उच्च अधिकारी अद्वैत यादव से उसकी बातचीत हुई।  इसके बाद उनसे नौकरी के नाम पर अद्वैत यादव ने एक लाख 80 हजार रुपये ले लिए, लेकिन ज्वाइनिंग के बाद उन्हें सेलरी नहीं दी गई।

शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर गिरोह के मास्टरमाइंड अद्वेत उर्फ लल्ली यादव. मो. असलम उर्फ राजा  को गिरफ्तार कर लिया, आरोपियों से  इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आईडी बरामद हुई है।

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ठगी के लिए फर्जी बैंक खोल रखा था,  जिसकी ब्रांच जगह -जगह बनाकर संचालित करते थे। जिसकी एक शाखा दिबियापुर के राणानगर , एक बैंक  ब्रांच इसी मकान के ऊपर वाले तल पर, दूसरी ब्रांच कस्बा सहायल में  तीसरी ग्राम लहरापुर , चौथी ब्रांच कचौंसी में कुदरकोट में थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button