Jalandhar

बड़ी खबर: दिग्गज मंत्री रहे एक नेता के करीबी व पैलेस के मालिक और 6 जुआरियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में पुलिस ने छापेमारी करते हुए कांग्रेस के दिग्गज मंत्री रहे एक नेता के करीबी व मशहूर पैलेस के मालिक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ये सभी एक दुकान में जुआ खेल रहे थे, इन सभी के पास से पुलिस ने लगभग एक लाख रुपए कैश बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक जालंधर के गोपाल नगर के गाजी गुल्ला में छापेमारी करके 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से इन जुआरियों के पास पास से लगभग 1 लाख रुपए की रिकवरी भी की गई है। पुलिस के मुताबिक इन जुआरियों में गोपाल नगर के बतरा पैलेस के मालिक जोगिंदर पाल उर्फ काला बतरा भी शामिल है।

थाना नंबर 2 के एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्ता सूचना मिली थी कि गाजी गुल्ला रोड पर एक दुकान में जुआरी जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही नरेश कुमार ने एसएचओ गुरप्रीत सिंह को सारी बात बताई। एसएचओ गुरप्रीत सिंह के निर्देशों पर गाजी गुल्ला की दुकान पर छापेमारी की गई।

नरेश कुमार ने बताया कि मौके से 6 जुआरियों को पकड़ा गया है। इसमें परमेश कुमार, जोगिंदर पाल उर्फ काला बतरा, गौरव मेहरा, विनोद कुमार, सुमित और प्रमोद जैन को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के पास से पुलिस को 1 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। सभी जुआरियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के अधीन केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button