
लुधियाना से पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस जालंधर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार इंदर इकबाल अटवाल का समर्थन करेंगे। जालंधर पहुंचकर सिमरजीत बैंस ने यह घोषणा की। सिमरजीत बैंस लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख हैं। बैंस ने कहा कि उन्हें अपने स्तर पर यह समर्थन दिया है। वह भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं।
सिमरनजीत सिंह मान के साथ राजनीतिक करियर शुरू करने वाले सिमरजीत सिंह बैंस, सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में अकाली दल में शामिल हो गए थे। शिअद में उनके ऊपर कई आरोप लगते रहे। बैंस के खिलाफ तहसीलदार को कार्यालय में घुसकर मारपीट करने का भी मामला दर्ज हुआ था। अकाली दल द्वारा चुनाव टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
बाद में सिरमजीत सिंह बैंस और उनके भाई बलविंदर सिंह बैंस आजाद चुनाव लड़े और जीते भी गए थे। बैंस ने 2017 विधानसभा चुनाव में लोक इंसाफ पार्टी बनाई और आम आदमी पार्टी से गठजोड़ भी किया, लेकिन वह सिर्फ अपनी 2 सीटें ही बचा पाए थे।