EntertainmentIndia

मैदान-ए-जंग में जंगल के राजा से भिड़ गया किंग कोबरा, बने एक दूसरे के जानी दुश्मन..देखें वीडियो

शेरों को तो आपने देखा ही होगा, या तो चिड़ियाघर में या जंगलों में. जंगली जानवरों में इनसे खतरनाक और कोई भी जानवर नहीं है. इसके हाथों से शिकार बचना लगभग ना नामुमकिन होता है.   अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसकी दहाड़ से सारा जंगल थर-थर कांपने लगता है. लेकिन क्या हो जब कोई सांप इससे भिड़ जाए? ऐसा ही वीडियो इन दिनों सामने आया है.जिसमें एक शेर और सांप आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं.

यूं तो आप सभी ने अब तक सांप मेढ़क या चूहे को ही शिकार बनाते देखा होगा, जिसे ये अपने जहरीले दांत गढ़ाकर उन्हें खा जाता है लेकिन यही जीव जब जंगल के राजा से भिड़ जाए तो क्या होगा? अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक सांप देखते-देखते शेर और उसके परिवार से भिड़ जाता है.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल का राजा अपने परिवार के साथ कुछ सुकून के पल बिता रहा होता है. दूसरी ओर इस इस झुंड को अंदाज़ा भी नहीं होता है कि एक खतरनाक कोबरा इन पर हमला बोलने को तैयार है. इस वीडियो को शेयर करने वाले ने इसे बड़ी ही चतुराई से एडिट किया है ताकी आपके रोमांच वीडियो में बना रहे. इस लड़ाई का अंत तो नहीं दिखाई देता लेकिन वीडियो के एक सीन में शेरनी अपने मुंह में बच्चे को दबाए आ रही है, जिसमें वो मरा हुआ लग रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button