रूम में लिव-इन पार्टनर के साथ था पति, ‘बर्थडे सरप्राइज’ देने पहुंची पत्नी का ‘टूटा दिल’, Video

जोधपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जोधपुर शहर में अपने पति को बर्थडे सरप्राइज देने पहुंची पत्नी का दिल इस कदर टूटा कि उसने अपने बच्चों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
दरअसल पत्नी गांव में दो बच्चों के साथ रह रही थी. जबकि पति नौकरी के सिलसिले में शहर में रहता था. रविवार को पति का जन्मदिन था. इसलिए पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ उसको विश करने शहर गई थी. लेकिन उसने वहां जाकर जो देखा, उसके बाद उसका दिल इतनी बुरी तरह टूट गया कि उसने सुसाइड जैसा भयावह कदम उठा लिया.
पत्नी का नाम बिरमा देवी था. बिरमा 2 जुलाई को गांव वाले घर से निकली थी. उसे लगा था कि पति (सुरेश विश्नोई) उसको और बच्चों को देखकर बहुत खुश होगा. लेकिन जैसे ही पति ने दरवाजा खोला, पत्नी वहां का नजारा देखकर दंग रह गई. उसने देखा कि पति किसी और महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था. वहां दोनों एक दूसरे के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. यह देखकर बिरमा से रहा नहीं गया. उसने सुरेश और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों को जमकर फटकार लगाई. फिर अपने दोनों बच्चों को लेकर वहां से निकल गई.
बिरमा ने पहले बस स्टैंड से बस ली और फिर रास्ते में ही रुकवाकर ट्रेन की पटरी की तरफ चली गई. इसके बाद सामने से आ रही एक मालगाड़ी के आगे अपने दोनों बच्चों को साथ में लेकर बिरमा ने छलांग लगा दी. इस घटना से पहले बिरमा ने एक वीडियो अपने ससुराल वालों को भेजा था, जिसमें वह पति का भंडाफोड़ करती नजर आ रही थी. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिरमा अपते पति को रंगे हाथों पकड़ लेती है. पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लंबे वक्त से लिव-इन में रह रहा था. बर्थडे वाले दिन सुरेश ने बिरमा का फोन नहीं उठाया था, जिसके बाद बिरमा ने अपने बच्चों के साथ उसके पास शहर में जाने की योजना बनाई थी.