IndiaHealth

लिफ्ट में बैटरी लेकर घुसा सख्स, लेकिन बन गई लाश ; दिल दहला देगा ये वीडियो

A man entered the lift with a battery, but turned into a corpse

एक ऐसी ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो आपको झटका दे सकता है। दरअसल, ये वीडियो एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी से जुड़ा हुआ है। एक सख्स इलेक्ट्रिक व्हीकल की रिमूवेबल बैटरी को लिफ्ट में अपने साथ लेकर जाता है। तब अचाकन उसमें आग लग जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को लेकर आपका नजरिया बदल सकता है।

 

 

ये शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहा है। इसे Jasmeen Kaur (@JasmeenIndian) नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसमें एक सख्स अपने साल किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल की रिमूवेबल बैटरी को लिफ्ट में लेकर जाता है। वो जैसी लिफ्ट को बंद करता है अचानक से बैटरी में आग लग जाती है। देखत ही देखते वो ब्लास्ट में बदल जाती है। यूजर के पास बाहर निकलने का कोई मौका नहीं होता। जब लिफ्ट खुलती तब तक काफी देर हो चुकी होती है। लिफ्ट में मौजूद इंसान बुरी तरह जल चुका था। ये वीडियो कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

Back to top button