नाइजीरिया में वायुसेना एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हैं. एएफपी ने अपने दो सैन्य सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की है.
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना को लेकर वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि Mi-171 हेलिकॉप्टर ने सोमवार को जुनगेरु से उड़ान भरी थी, जो क्रैश हो गया. हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर लुटेरों से हो रही मुठभेड़ के बीच घायलों को रेस्क्यू कर रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया. इसके साथ ही सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि लुटेरों की तरफ से की गई फायरिंग की वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ. हालांकि, इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
26 सुरक्षाबलों की मौत
रिपोर्ट में सेना के दो अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि विमान हादसे में 3 अधिकारियों सहित 23 सैनिकों और 3 JTF (जॉइंट टास्क फोर्स) के कर्मचारियों की मौत हुई है. हादसे के दौरान आठ लोग हुए घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है