JalandharPunjab

विक्रम बांसल हो सकते हैं वार्ड नं. 5 से संभावी उम्मीदवार , वार्ड वासियों का भरपूर समर्थन

अगर वार्ड वासी उन्हें आशीर्वाद व सहयोग देंगे तो वह सेवा करने के उद्देश्य से इस चनौती को स्वीकार करेंगे – विक्रम बांसल

कहा – मेरी यही कामना है कि जालंधर कैंट वासियों को वह सभी सहूलियत मुहैया हों , जो आज तक उन्हें नहीं मिल पाई

जालंधर कैंट, एच एस चावला।

बेशक अभी तक पूरे भारत देश के सभी कैंटोनमेंट बोर्ड में पार्षद MCB के चुनावों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन अभी से कैंटोनमेंट बोर्ड के अंतर्गत आते वार्डों में पार्षद MCB का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों तथा उनके समर्थकों ने अपने अपने वार्ड में हलचल करते हुए वार्ड वासियों से संपर्क साधने शुरू कर दिए हैं।

इसी कड़ी के चलते कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के अंतर्गत आते वार्ड न. 5 में वार्ड वासी श्री विक्रम बांसल को संभावी उम्मीदवार के रूप में उतार सकते हैं। इस सबंध में वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस वार्ड से स्वर्गीय श्री राजिंदर शर्मा कुक्की जी हमारे नुमाइंदे थे, जिन्हें वार्ड वासियों के भरपूर समर्थन हासिल था। वैसे ही अब श्री विक्रम बांसल को वार्ड वासियों के भरपूर समर्थन व सहयोग मिलेगा और वह इस वार्ड से भारी बहुमत से विजयी होंगे।

जब इस बारे में श्री विक्रम बांसल की राय जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि अगर वार्ड वासी उन्हें अपना आशीर्वाद व सहयोग देंगे तो वह उनकी सेवा करने के उद्देश्य से इस चनौती को स्वीकार करेंगे। विक्रम बांसल ने कहा कि मैंने सदैव सकारात्मक सोच रखी है और मेरी यही कामना है कि जालंधर कैंट वासियों को वह सभी सहूलियत मुहैया हों , जो आज तक उन्हें नहीं मिल पाई।

गौरतलब है कि जालंधर कैंट में स्थित बांसल डेयरी नाम से प्रसिद्ध श्री विक्रम बांसल का परिवार समाज में अच्छी खासी पैठ व पहचान रखता है और इस बात में रति भर भी संदेह नहीं कि अगर वह वार्ड न. 5 से चुनाव लड़ते हैं तो उनकी जीत शतप्रतिशत निश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button