IndiaPunjab

विदेश मंत्रालय : दुनिया के 18 देशों में भारतीयों कामगारों की मांग बढ़ी

दुनिया के 18 देशों में भारतीय कामगारों की मांग लगातार बढ़ रही है. कोरोना महामारी से पहले जितने भारतीय कामगार विदेश गए थे, उससे दोगुने महामारी के बाद विदेश पहुंचे हैं. दुनियाभर में जैसे-जैसे बाजार खुल रहे हैं, भारतीय कामगारों की मांग बढ़ रही है. विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक , रोजगार के लिए विदेश जाने वाले भारतीय कामगारों की संख्या 3 साल पहले 94 हजार थी. जो अब बढ़कर 1 लाख 90 हजार पहुंच गई है. ये आंकड़े उन 18 देशों के हैं, जहां जाने के लिए भारतीय कामगारों को (ईसीआर) इमिग्रेशन चेक रिक्वायर्ड पासपोर्ट लेना पड़ता है 

ऐसे कामगार जिन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई नहीं की है, उन्हें ESR पासपोर्ट जारी किया जाता है. इनके पासपोर्ट पर पासपोर्ट ऑफिस की विशेष मुहर की जरूरत होती है. उन्हें ESNR की श्रेणी में रखते हैं. ESR वाले देशों में विदेशी कामगारों के लिए कानून सख्त नहीं हैं. ये कामगार ई-माइग्रेट सिस्टम से बाहर जाते हैं, लिहाजा प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई, बुनकरों जैसे कामगारों को इस पोर्टल के माध्यम से काम के लिए बाहर जाने की इजाजत मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button