EducationIndia

शहर के नामी स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी, 30 हजार डॉलर फिरौती की मांग, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

'Bam is very small, it looks bad', a threatening email came to schools in Delhi, demanding 30 thousand dollars

दिल्ली में सोमवार की सुबह एक बार फिर हड़कंप की स्थिति बन गई, जब शहर के लगभग 40 स्कूलों को बम की धमकी भरा ईमेल पहुंचा. सुबह करीब 7.00 बजे स्कूल मैनेजमेंट की ईमेल आईडी पर बम की धमकी का एक मेल आया हुआ था, जिसमें लिखा था कि स्कूल कैंपस में कई बम प्लांट किए गए हैं. बम बहुत छोटे हैं जिन्हें छुपा कर रखा गया है. इसके धमाके से बहुत लोग घायल हो सकते हैं. वहीं, ईमेल में 30 हजार डॉलर फिरौती की मांग की गई थी. 

दिल्ली के स्कूलों को आए इस धमकी वाले ईमेल में कई चीजें लिखी हुई हैं. ईमेल के जरिए आए मैसेज में लिखा था कि स्कूलों में कई बम प्लांट किए गए हैं, जिन्हें लेड अजाइड (Lead Azide, Pb(N3)2) के जरिए तैयार किया जाता है. यह केवल बड़े धमाकों के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. बमों को अच्छी तरह से छुपाया गया है, ये आसानी से नहीं मिलेंगे. 

 
मेल में यह भी लिखा था, “इन धमाकों से इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन विस्फोट से कई लोग घायल जरूर हो जाएंगे. तुम सब इसी लायक हो. अगर मुझे 30 हजार डॉलर नहीं मिले, तो विस्फोट होना तय है.”

Back to top button