
दिल्ली में सोमवार की सुबह एक बार फिर हड़कंप की स्थिति बन गई, जब शहर के लगभग 40 स्कूलों को बम की धमकी भरा ईमेल पहुंचा. सुबह करीब 7.00 बजे स्कूल मैनेजमेंट की ईमेल आईडी पर बम की धमकी का एक मेल आया हुआ था, जिसमें लिखा था कि स्कूल कैंपस में कई बम प्लांट किए गए हैं. बम बहुत छोटे हैं जिन्हें छुपा कर रखा गया है. इसके धमाके से बहुत लोग घायल हो सकते हैं. वहीं, ईमेल में 30 हजार डॉलर फिरौती की मांग की गई थी.
दिल्ली के स्कूलों को आए इस धमकी वाले ईमेल में कई चीजें लिखी हुई हैं. ईमेल के जरिए आए मैसेज में लिखा था कि स्कूलों में कई बम प्लांट किए गए हैं, जिन्हें लेड अजाइड (Lead Azide, Pb(N3)2) के जरिए तैयार किया जाता है. यह केवल बड़े धमाकों के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. बमों को अच्छी तरह से छुपाया गया है, ये आसानी से नहीं मिलेंगे.
मेल में यह भी लिखा था, “इन धमाकों से इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन विस्फोट से कई लोग घायल जरूर हो जाएंगे. तुम सब इसी लायक हो. अगर मुझे 30 हजार डॉलर नहीं मिले, तो विस्फोट होना तय है.”