25 दिसंबर से शुक्र अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहा है. शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए शुक्र के राशि परिवर्तन से किसे और क्या लाभ होगा.
जब गृह अपना राशि परिवर्तन करते हैं, तो कई सारी राशियों को प्रभावित भी करते हैं. कुछ राशियों की जहां किस्मत खुल जाती है. अच्छे योग बनते हैं तो कुछ राशियों के लिए नुकसान भी करते हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, शुक्र ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है और शुक्र के राशि परिवर्तन से कई राशियों की किस्मत खुल सकती है. भाग्य साथ देगा समय अच्छा चलेगा.
शुक्र का राशि परिवर्तन: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 25 दिसंबर से शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. जिससे पांच राशियां ऐसी हैं, जिन्हें शुभ फल की प्राप्ति होगी. जिनके लिए अच्छा समय आने वाला है. ज्योतिष आचार्य कहते हैं की ज्योतिष में शुक्र को विशेष स्थान प्राप्त है. ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग विलास, कला सौंदर्य रोमांस कामवासना और फैशन डिजाइनिंग के कारक ग्रह हैं. शुक्र, वृष और तुला राशि का स्वामी है और मीन इनकी उच्च राशि है. जबकि कन्या इनकी नीच राशि है.
ज्योतिष आचार्य कहते हैं की मेष राशि, मिथुन राशि, कन्या राशि, वृश्चिक राशि, और धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह का यह राशि परिवर्तन काफी फलदाई साबित होगा, किस्मत बदलने वाला होगा.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों की बात करें तो शुक्र ग्रह के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से मेष राशि के जातकों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. मेष राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होगा. कार्य क्षेत्र में इन्हें सफलता प्राप्त होगी. भाग्य इनका साथ देगा, धन से मालामाल हो सकते हैं. पारिवारिक समय बेहतर होगा. रिलैक्स मूड में रहेंगे. परिवार के साथ समय गुजरेगा. समाज में एक अच्छा स्थान मिलेगा. धन लाभ हो सकता है. व्यावसायिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सफलता मिलेगी. नौकरी पेशा वाले लोगों को भी कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. कोई नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं. जो नौकरी की तलाश में अभी भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. उनके लिए बहुत ही अच्छा समय है. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. नौकरी पेसा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह का यह राशि परिवर्तन किस्मत बदलने वाला साबित हो सकता है. यह समय उनके लिए बहुत फलदाई साबित हो सकता है. एक तरह से कहा जाए तो यह समय इन राशि के जातकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. आर्थिक पक्ष भी इनका मजबूत होगा. मतलब पैसों से यह मजबूत होंगे. पैसों का आगमन होगा, व्यापार के क्षेत्र से जो लोग जुड़े हुए हैं. उन्हें सफलता मिलेगी. व्यापार में लाभ होगा. नौकरी पेसा लोगों को भी सफलता मिलेगी और पैसे का जो लेनदेन करते हैं. उनके लिए भी यह समय बहुत ही शुभ है समाज में मान सम्मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों की बात करें तो शुक्र ग्रह के इस राशि परिवर्तन से कन्या राशि के जातकों के लिए भी धन लाभ के योग बन रहे हैं. इस राशि के जातक इस दौरान मालामाल भी हो सकते हैं. लक्ष्मी जी की कृपा इन पर बरसेगी जो लोग नया व्यापार शुरू किए हैं. उनके लिए बहुत ही अच्छा समय है. उनका व्यापार एस्टेब्लिश हो सकता है. पैसों का लेनदेन करने वालों के लिए भी समय बेहतर है. आपने जिसे उधारी दिया है, वह पैसा भी आपका वापस आ सकता है. साथ ही मान सम्मान बढ़ेगा. समाज में आपका ओहदा बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ समय अच्छा गुजरेगा. जिन लोगों की पत्नी के साथ तकरार चल रही थी. उनके लिए भी समय बेहतर आएगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो शुक्र ग्रह का यह गोचर वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही अच्छा समय लेकर आने वाला है. पिछले कुछ समय से इस राशि के जातक जिस अच्छे समय की तलाश कर रहे थे. वो समय अब आ चुका है, परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा. परिवार में आपकी अहमियत बढ़ेगी. आपका ग्रोथ होगा, सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के लिए भी अच्छा समय है. जो युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं. उनके भी नौकरी के योग बन रहे हैं. समय बहुत बेहतर है, प्रयास करते रहें. कड़ी मेहनत करते रहें, नौकरी में प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं. पत्नी के साथ सुख में जीवन बीतेगा. कार्य क्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी, लोग आपका लोहा मानेंगे, और आपका सम्मान बढ़ेगा.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों की बात करें तो धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह राशि परिवर्तन किस्मत बदलने वाला है. इस दौरान धनु राशि के जो जातक इतने दिनों से मेहनत कर रहे थे. सफलता के योग बन रहे हैं. धार्मिक आध्यात्मिक कार्य में हिस्सा लेंगे. परिवार में आपका सम्मान बढ़ेगा. परिवार के साथ खुशनुमा समय बीतेगा. धन लाभ के योग बनेंगे. जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए भी बहुत अच्छा समय है. इनके सफलता के योग बन रहे हैं. बस कड़ी मेहनत करते रहें. छात्रों के लिए भी अच्छा समय है, बस जरूरत है मेहनत को ना छोड़े, धन लाभ के भी योग हैं