JalandharPunjab

सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रही 5 महिलाओं को बेकाबू ट्रक ने रौंदा:2 की मौत; 2 गंभीर घायल

कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री के नजदीक सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रही पांच महिलाओं को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। जबकि, एक महिला के मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। संबंधित पुलिस चौकी हुसैनपुर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मृतक महिलाओं की पहचान 57 वर्षीय दविंदर कौर पत्नी हरटहल सिंह निवासी दशमेश नगर सैदो भुलाणा तथा 26 वर्षीय रमनदीप कौर पुत्री जसपाल सिंह निवासी आरसीएफ के रूप में हुई है। जबकि, जो महिलाएं बुरी तरह घायल हुई हैं। उनकी पहचान 37 वर्षीय अनुदत्ता व 20 वर्षीय पूनम के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button