JalandharPunjab

सभी सिद्धपीठ से लाई गई माता रानी की ज्योतियां मंदिर श्री बजरंग भवन में हुई स्थापित

जालंधर कैंट, एच एस चावला।

पावन नवरात्रों के उपलक्ष्य पर सभी सिद्धपीठ से माता रानी की ज्योतियां मंदिर श्री बजरंग भवन में स्थापित की गई हैं जो 9 दिन तक मंदिर में ही सशोभित रहेंगी।

भक्तजनों द्वारा ज्योति स्वरूपों को शोभायात्रा के रूप में बावड़ी धर्मशाला से चलकर कैंट की परिक्रमा करते हुए मंदिर श्री बजरंग भवन में स्थापित किया गया। नगर वासियों ने ज्योति स्वरूपों के दर्शन करके माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मंदिर के प्रधान विजय गोयल व भूषण अग्रवाल भूषी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सभी सिद्धपीठ से माता रानी की जोतें मंदिर श्री बजरंग भवन में लाई गई हैं जो 9 दिन तक मंदिर में ही सशोभित रहेंगी।जिन लोगों ने माता रानी के दर्शन करने हो वो मंदिर श्री बजरंग भवन में ज्योति स्वरूप माता रानी के दर्शन कर सकता है।

इस पावन अवसर पर विजय गोयल, भूषण अग्रवाल भूषी, राकेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राज कुमार, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विकास अग्रवाल, सागर कनोजिया, विपन लूथरा, रोबिन कनोजिया, सन्नी, मनोज चोपड़ा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button