आपके पास रखा 2000 का नोट अब मार्केट में चलेगा या नहीं इसको लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। गौरतलब है कि काफी लंबे समय से बैंको के एटीएम में 2000 के नोट दिखाई नहीं पड़ रहे।
यानि एटीएम से पैसे निकालने जाएं तो 2000 नहीं बल्कि 500, 200 और 100 रूपये के ही नोट निकलते हैं। इतना ही नहीं बल्कि मार्केट में भी 2000 रुपये के गुलाबी नोटों का सर्कुलेशन कम हो गया है. अब इसको लेकर मोदी सरकार ने संसद में जानकारी दी है। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक ने भी इसको लेकर चौंकाने वाला जवाब दिया है।
मोदी सरकार से पूछे गए ये सवाल
आपको बता दें कि लोकसभा में सांसद संतोष कुमार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पूछा था कि क्या रिजर्व बैंक ने बैंकों पर 2000 रुपये के नोट को एटीएम से जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, यदि ऐसा है तो इसकी जानकारी दीजिए। इसके साथ ही उन्होंने पूछा था कि क्या रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को छापना बंद कर दिया है।
सरकार ने संसद में दिया ये जवाब
सवाल के जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा कि एटीएम मशीनों में 2000 रुपये के नोट भरने या नहीं भरने के लिए सरकार की तरफ से बैंकों को निर्देश नहीं दिए गए हैं। बैंक एटीएम मशीनों में पैसे भरने के लिए अपनी पसंद खुद चुनते हैं। वो आवश्यकता का आकलन करके ऐसा करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोट की छपाई नहीं हुई है।
बंद नहीं हुआ 2000 का नोट
आपको बता दें कि सरकार की तरफ से कही गई बातों के अनुसार आपके पास रखा 2000 रूपये का नोट बेकार नहीं हुआ है यानि वो वैध है और उसें मार्केट में चला सकते हैं।