IndiapoliticalPoliticsPunjab

PM मोदी ने फहराया तिरंगा: साल दर साल कैसे पीएम मोदी के पगड़ी (साफे) का रंग बदला, देखें इस बार के साफे में क्या है खास

साल दर साल कैसे पीएम मोदी के पगड़ी (साफे) का रंग बदला,  देखें इस बार के साफे में क्या है खास

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज लालकिले (Red Fort) की प्राचीर से देश के नाम संबोधन में कहा कि यह देश में पुनर्चेतना और पुनर्जागरण का काल है. उन्होंने कहा देश नई राह पर चल निकला है. उन्होंने कहा, हम सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ चले थे. लेकिन देशवासियों ने इसमें सबका विश्वास और सबका प्रयास जोड़कर इसे नया आयाम दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में बड़ा सामर्थ्य है, लोग यह तब तक नहीं जानते, जब तक हम उनके सामने यह दिखा नहीं देते.

देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. साल 1947 में मिली आजादी को आज 75 साल हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार 9वीं बार लाल किला से देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब-जब भी लालकिला पर राष्ट्र को संबोधित करने पहुंचते हैं, हर बार उनका अंदाज जुदा होता है. हर बार उनकी पगड़ी (साफा) की चर्चा होती है. आइए देखते हैं साल दर साल कैसे पीएम मोदी के साफे का रंग बदला है.

1/9
2022 PM Narendra Modi

2022 सफेद साफे पर तिरंगे प्रिंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सफेद रंग का साफ पहना है, जिस पर छोटेछोटे तिरंगे बने हुए हैं

2/9
PM Modi 2021

2021 कोल्हापुरी स्टाइल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला से संबोधन के लिए कोल्हापुरी पेटा स्टाइल का साफा बांधा था, जिसका एक हिस्सा हवा में लहरा रहा था.

3/9
2020 में पीएम का साफा

2020 में पीएम का साफा

जब देश कोरोना के संकट से जूझ रहा था, उस समय पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किला से संबोधन के समय क्रीम कलर की स्ट्रिप वाला भगवा साफा पहना था.

4/9
2019 में पीएम मोदी का लहरिया प्रिंट साफा

2019 में पीएम मोदी का लहरिया प्रिंट साफा

15 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने जो साफा पहना, वह बेहद सुंदर था. इस साफे को टाई एंड डाई और लहरिया प्रिंट से तैयार किया गया था. यह पहला अवसर था, जब पीएम मोदी के साफे में कई रंग एक साथ दिखे. पीएम मोदी के सफेद कपड़ों में लाल, पीला, नीला, बैंगनी, हरा आदि रंगों से सुसज्जित यह साफा बेहद खूबसूरत लगा.

5/9
2018 केसरिया साफा

2018 केसरिया साफा

साल 2018 में पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किला से संबोधन के दौरान केसरिया रंग का साफा पहना. साफे का निचला हिस्सा लाल रंग का था, जिस पर सफेद रंग का बांधनी प्रिट भी था.

6/9
2017 में सबसे लंबा साफा पहना

2017 में सबसे लंबा साफा पहना

साल 2017 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने जो साफा पहना वह पिछले सभी साफों से लंबा था. इसकी लंबाई इतनी थी कि इसका पिछला हिस्सा प्रधानमंत्री के घुटनों तक पहुंच रहा था. पीएम मोदी के इस लंबे साफे में केसरिया, लाल, और बसंती रंग थे. इस पर सफेद रंग की लकीरों से चेकर्ड डिजाइन दिया गया था.

7/9
2016 का गजशाही साफा

2016 का गजशाही साफा

साल 2016 में 15 अगस्त को संबोधन के समय पीएम मोदी ने राजस्थान के मशहूर लहरिया डाइंग प्रिंट तकनीक से तैयार किए गए साफे को पहना था. टाइ एंड डाई से बने जॉर्जेट के इस गुलाबी, पीले और लाल रंग के साफे के बीचबीच में सफेद रंग की हिंट भी थी. इस साफे को गजशाही साफा भी कहा जाता है.

8/9
2015 चेकर्ड मस्टर्ड येलो साफा

2015 चेकर्ड मस्टर्ड येलो साफा

साल 2015 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने चेकर्ड मस्टर्डयेलो कलर का साफ पहना. इस साफे में पीले, लाल और गुलाबी रंग की धारियां थीं.

9/9
2014 जोधपुरी बंधेज साफा

2014 जोधपुरी बंधेज साफा

साल 2014 में लाल किला से अपने पहले स्वतंत्रता दिवस संबोधन के समय पीएम मोदी ने जोधपुरी बंधेज साफा बांधा था. यह साळ सुर्ख लाल रंग का था, जिसका निचला हिस्सा हरा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button