जालंधर, एच एस चावला।
सिख तालमेल कमेटी के वफ्द ने आज चंडीगढ़ के सेक्टर 35 स्थित नगर भवन में कैबिनेट मंत्री इंद्रबीर सिंह निझर से मुलाकात की। इस मौके कमेटी के सदस्य हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू, गुरविंदर सिंह सिद्धू , हरविंदर सिंह चितकारा, परजिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह विक्की खालसा, गुरदीप सिंह ने उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा।
सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों ने मंत्री इंद्रबीर सिंह निझर को अवगत करवाया की जालंधर में पहले भी धार्मिक मुद्दों को लेकर बार-बार विवाद होते रहे हैं जोकि बहुत ही चिंताजनक बात है। उन्होंने कहा कि कभी सिख समुदाय की रीतियों पर रोक लगाई जाती है तो कभी बच्चों के कड़े उतार दिए जाते हैं , कभी गुरु साहबान की शान के विरुद्ध तो कभी सिख शहीदों की शान के विरुद्ध अभद्र भाषा बोलकर सिखों का अपमान किया जाता है। यही नहीं कभी-कभी बच्चों को स्कूलों में पंजाबी बोलने के लिए दंडित किया जाता है, जिसके चलते स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि दो संप्रदाय आमने-सामने आ जाते हैं और स्थिति विस्फोटक हो जाती है।
सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों ने इन सभी मुद्दों का उन्हें स्थायी रूप से हल करने के लिए कहा. ताकि बार-बार ऐसा विवाद न उठे। कैबिनेट मंत्री इंद्रबीर सिंह निझर ने सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस से भी बात करेंगे और जिले के उपायुक्त, पुलिस आयुक्त से भी बात करके इस मसले का निश्चित रूप से समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।