
हाई कोर्ट ने जालंधर के एसएसपी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जालंधर के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर को फटकार लगाते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. यह फटकार धोखाधड़ी के मामले में पुलिस की असंवेदनशीलता को लेकर लगाई गई है. मामले में तीसरी बार हाईकोर्ट पहुंचे पिता-पुत्र ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने कहा- एसएसपी को पिता-पुत्र को 5-5 हजार रुपए जुर्माना अपनी जेब से देना होगा।