India

हौसला होंसला: परीक्षाओं में 35 हुए फेल, पहिला बने IPS और फिर बने IAS

आईएएस विजय वर्धन ऐसी शख्सियत हैं जो दर्जनों बार प्रतियोगी परीक्षाओं में फेल हुए इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी.

आखिरकार यूपीएससी क्रैक करके ही दम लिया. हरियाणा के रहने वाले आईएएस विजय वर्धन से उन लोगों को जरूर सीखना चाहिए जो छोटी-छोटी मुश्किलों पर हार मान लेते हैं.

आईएएस विजय वर्धन हरियाणा के सिरसा के रहने वाले हैं. उन्होंने स्कूलिंग सिरसा से ही की. इसके बाद उन्होंने हिसार से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक किया. बीटेक के बाद विजय वर्धन ने सिविल सेवा में जाने का फैसला किया. लेकिन यह बिल्कुल भी आसान नहीं था.

 

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट के बाद विजय वर्धन यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए. तैयारी के दौरान उन्होंने हरियाणा पीसीएस, यूपी पीसीएस, एसएससी सीजीएल जैसी 30 प्रतियोगी परीक्षाएं दी. लेकिन एक में भी सफल नहीं हुए. वह इससे निराश तो जरूर हुए लेकिन हार नहीं मानी.

 

विजय वर्धन ने साल 2014 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी. लेकिन यहां भी असफलता ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. वह एक के बाद एक चार अटेम्प्ट दिए. चारो में नाकामयाबी ही हाथ लगी. उनकी असफलताओं का सिलसिला देखकर उनके करीबियों ने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन विजय का विश्वास नहीं डगमगाया. आखिरकार साल 2018 में उनकी मेहनत रंग लाई. वह 104 रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक करने में कामयाब रहे. इस तरह वह आईपीएस बने.

 

विजय वर्धन ने आईपीएस पद से ही संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने अपनी कमियों पर फोकस करके एक बार फिर यूपीएससी परीक्षा दी और वह 2021 में आईएएस बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button