
कपूरथला की नए SSP तैनात की गई 2016 बेच की महिला IPS वत्सला गुप्ता ने सोमवार को चार्ज संभाला। पंजाब सरकार द्वारा कपूरथला के SSP राजपाल सिंह संधू की प्रमोशन के बाद शनिवार को PAP-2 के DIG के तौर पर तैनात किया गया था। वह इससे पहले अमृतसर में DCP हेडक्वार्टर के पद पर तैनात थी। इससे पहले वह जालंधर में बतौर एडीसीपी, लुधियाना में एडीसीपी सहित अन्य जिलों में सेवाएं निभा चुकी हैं।