
Buraeu Report :-
होशियारपुर जिले में तैनात ASI ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक ASI की पहचान सतीश कुमार के तौर पर हुई है। आत्महत्या का कारण SHO द्वारा थाने में आते ही ASI को जलील करना बताया जा रहा है। आत्महत्या करने से पहले ASI सतीश कुमार ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें अपने सीनियर अधिकारी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के दोष लगाए हैं।