IndiaPunjab

दलित हेल्पलाइन और भगवान वाल्मीकि धर्म समाज के ‘सामाजिक समरसता’ विषय पर सेमिनार में उमरा जन समूह 

Umra people's group in seminar on Dalit Helpline and 'Social Harmony' of Lord Valmiki Dharma Samaj

Umra people’s group in seminar on Dalit Helpline and ‘Social Harmony’ of Lord Valmiki Dharma Samaj
लुधियाना, 10 अक्टूबर/ ss chahal –
दलित हेल्पलाइन एवं भगवान वाल्मीकि धर्म समाज के संयुक्त तत्वावधान में आज “सामाजिक समरसता” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े प्रमुख व्यक्तित्वों ने भाग लेकर सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी  स्पीकर लोकसभा श्री चरणजीत सिंह अटवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में पंजाब सरकार की नीतियों की विफलताओं को उजागर करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना दिया है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान ने सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान कर देश को एकता के सूत्र में बाँधा है।

इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ लें और इन्हें घर-घर तक पहुँचाने में सहयोग करें।
कार्यक्रम में विशेष रूप से दिलिप शर्मा (पूर्व डिप्टी मेयर, चंडीगढ़), राहुल सोनकर उर्फ बीरू (पार्षद, अंबाला), विपन सोनकर, त्रिलोचन, संजीव सोनकर, नवजोत सोनकर,वैद्य बलबीर सिंह, मयंक वशिष्ठ, विशाल मौगली, बिट्टू चड्डा, अंकुर कन्नौजिया, दीपक कन्नौजिया, कर्तिक सोनकर, दीपक सोनकर, प्रवीन सोनकर,पंडित राजन शर्मा (अध्यक्ष, विश्व सनातन धर्म सभा) और डॉ. कमलजीत सोई (रोड सेफ्टी काउंसिल, भारत सरकार) सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
सेमिनार का मुख्य उद्देश्य समाज में भाईचारा, समानता और सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगवान वाल्मीकि जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया गया।

Back to top button