4 घंटे की पैरोल लेकर आए कैदी ने मंगेतर संग लिए 7 फेरे, जिसने भेजा जेल उसी से की शादी

पीलीभीत में एक शादी इस समय खूब सुर्खियां बटोर रही है. यहां जेल में बंद एक कैदी शादी करने के लिए 4 घंटे की पैरोल पर बाहर आया. कोर्ट के आदेश के बाद कैदी को 4 घंटे की पैरोल मिली थी. जिसके बाद कैदी पुलिस अभिरक्षा में पैरोल पर बाहर आया और उसने अपनी दुल्हन के साथ शादी की. शादी करने के बाद दुल्हा दुल्हन को वापस उसके परिजनों के पास छोड़कर जेल में आ गया. दरअसल पीलीभीत की रहने वाली लड़की की शादी शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार के साथ तय हुई थी.
शादी तय होने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. दोनों मिलने लगे बातचीत बढ़ने लगी. कुछ दिनों बाद युवक और लड़की के बीच दहेज की मांग को लेकर झगड़ा हो गया और पीड़िता ने अपने ही मंगेतर पर थाने में शिकायत कर दहेज एक्ट सहित जबरन रेप का केस दर्ज करवा दिया.
पत्नी ने ही पति को सलाखों के पीछे पहुंचाया
केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने फौरन ही अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन दोनों की शादी की रस्म पहले ही पूरी हो चुकी थी. शादी की तारीख भी तय हो चुकी थी, लेकिन शादी टूटने से सोनम के घर पर पहाड़ टूट पड़ा. वही जेल जाने के बाद लड़के के परिवार वालों ने समझौते की बात रखकर अमित की युवती से शादी कराने की बात कही. जिसके बाद 23 अगस्त को शादी की बात तय हो गई.
जिसने पहुंचाया जेल उसी से ही हुई शादी