JalandharPunjab

भगवान वाल्मीकि का प्रकाश पर्व 9 अक्टूबर को मनाया जाएगा, 8 अक्टूबर को शहर में निकाली जाएगी शोभा यात्रा

DC व CP ने समारोह संबंधी आवश्यक प्रबंध करने के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिया निर्देश

जालंधर, एच एस चावला।

भगवान वाल्मीकि का प्रकाश पर्व 9 अक्टूबर को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है और एक दिन पहले 8 अक्टूबर को शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

इस संबंध में स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में हुई बैठक के दौरान डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह और पुलिस कमिशनर गुरशरण सिंह संधू ने विभिन्न सभाओं, समाजों और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे आयोजन के लिए आवश्यक प्रबंध समय किए जाए ,ताकि कार्यक्रम और शोभा यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को डियूटीयां सौंपते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रबंधो में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।

बैठक में नगर निगम जालंधर को कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई और सजावट, पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन को समागम दौरान निर्विघ्न बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य विभाग को मैडीकल दल तैनात करने और फायर ब्रिगेड विभाग को पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये । उन्होंने शोभा यात्रा के रूट वाली सड़कों की मुरम्मत/पैचवर्क, पानी का छिड़काव, पीने के पानी की व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय और चौक के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए, पुलिस विभाग को ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा के उचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए।

डिप्टी कमिशनर ने कहा कि पूरे प्रबंधो को समय पर पूरा किया जाए ,ताकि आयोजन उचित ढंग से हो सके। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) मेजर अमित सरीन, डीसीपी नरेश डोगरा, एसडीएम जै इंदर सिंह, ज्वाईट कमिशनर नगर निगम जालंधर शिखा भगत, सहायक कमिशनर (यूटी) पंकज बांसल और  विभागों के अधिकारी साथ ही विभिन्न सभाओं, सोसायटियों और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button