India

2 सांडों ने रोक दी यात्रियों से भरी ट्रेन, वीडियो वायरल

2 bulls stopped a train full of passengers, video viral

सड़क पर सांड की लड़ाई के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, कई वीडियो में सांड इंसानों पर हमला करते दिखाई दिए हैं। कई बार सांड की लड़ाई की वजह से कार, बाइक को नुकसान भी हो चुका है।

अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो सांड रेलवे ट्रैक पर ही लड़ने लगे। जिन्हें देखकर लोकोपायलट ने ट्रेन रोक दी और फाटक पर मौजूद रेलकर्मी सांडों को भगाने की कोशिश करने लगा।

वायरल वीडियो कहां का है, इससे जुड़ी जानकरी नहीं मिल पाई है लेकिन वीडियो भारत का ही बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो सांड फाटक पर लड़ाई कर रहे हैं। लड़ते-लड़ते दोनों रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए, जहां ट्रेन आने वाली थी। ट्रेन आ भी गई लेकिन सांडों की लड़ाई बंद नहीं हुई। ट्रेन की स्पीड काफी कम थी तो वह रुक भी गई।

फाटक पर सांडों की लड़ाई

लोकोपायलट ने सांडों को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए हॉर्न बजाया लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। फिर फाटक पर मौजूद रेलकर्मी डंडा लेकर पहुंचा और भगाने की कोशिश की। दोनों पर पानी भी फेंका गया। इसके बाद सांड वहां से भागे। किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Back to top button