HealthPunjab

सेहत मंत्री जौड़ामाजरा की सख्ती की गाज पूर्व CM चन्नी की भाभी पर भी गिरी, SMO भाभी ने नौकरी छोड़ी

पंजाब के सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा की सख्ती की गाज पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी की भाभी पर भी गिरी है। पूर्व CM चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह की पत्नी डॉ. मनिंदर कौर ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। वह खरड़ सिविल अस्पताल में सीनियर मेडिकल अफसर के पद पर तैनात थी।

कुछ दिन पहले सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने खरड़ अस्पताल की चेकिंग की थी। जिसमें वार्ड में पंखे न चलने और वाशरूम साफ न होने पर एसएमओ को फटकार लगाई थी। जिसके बाद डॉ. मनिंदर का तबादला खरड़ से बरनाला के धनौला में कर दिया गया था।

चेकिंग के दौरान सेहत मंत्री के साथ लोकल विधायक और पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान भी मौजूद थी।
चेकिंग के दौरान सेहत मंत्री के साथ लोकल विधायक और पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान भी मौजूद थी।

सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा 20 जुलाई को खरड़ अस्पताल पहुंचे थे। उनके साथ लोकल MLA और सरकार में पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान भी मौजूद थी। इस दौरान अस्पताल में सफाई को लेकर मंत्री ने एसएमओ को खूब खरी-खोटी सुनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button