पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की छात्राओं ने एमबीईआईटी में जीएनडीयू में शीर्ष स्थान हासिल किया।
JALANDHAR/ SS CHAHAL
पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर हमेशा विश्वविद्यालय में शीर्ष रैंक बनाने में श्रेष्ठ रहा है। इस रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए, मास्टर्स इन बिजनेस इकोनॉमिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एमबीईआईटी) सेमेस्टर द्वितीय की छात्राओं ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन करके संस्थान को गौरवान्वित किया है। कुमारी दीपाली बिघमाल ने एमबीईआईटी सेमेस्टर द्वितीय में 500 में से 380 (76%) अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि कोमलनील कौर 360 (72%) अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में दूसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया जी, प्रबंधक कमेटी के अन्य सदस्यों और प्राचार्य प्रो (डॉ.) पराशर ने उपलब्धि हासिल करने वाली छात्राओं की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।