आम लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द किया जाएगा समाधान – ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी
लोगों ने भी आम आदमी पार्टी का दफ्तर खुलने पर किया खुशी का इज़हार
जालंधर कैंट, एच एस चावला।
विधानसभा हल्का जालंधर कैंट के अंतर्गत आते दीपनगर क्षेत्र में युवा नेता मोंटू सभ्रवाल की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी का दफ्तर खोला गया। इस मौके पंजाब सचिव राजविंदर कौर , स्टेट प्रैजीडैंट स्पोट्र्स विंग एवं जालंधर कैंट हल्के के इंचार्ज ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी व उनकी पत्नी राजवरिंदर कौर, जालंधर लोकसभा इंचार्ज मंगल सिंह , जिला प्रधान शहरी अमृतपाल सिंह, वाइस प्रैजीडैंट यूथ विंग पंजाब गुरविंदर सिंह गिंदा , ज्वाइंट सैक्रेटरी पंजाब आत्म प्रकाश बबलू ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस समारोह में कैंट इलाके के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा भारी तादाद में क्षेत्र के आम व्यक्तियों तथा महिलाओं की भी उपस्थित देखने को मिली।
गौरतलब है कि इस दफ्तर का उद्घाटन ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी व उनकी पत्नी राजवरिंदर कौर द्वारा किया जाना था लेकिन उन्होंने इस समारोह में मौजूद एक आम महिला से दफ्तर का उद्घाटन करवाया। इस मौके ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने कहा कि हमारी पार्टी आम लोगों की पार्टी है, इसीलिए उन्होंने एक महिला के हाथों दफ्तर का उद्घाटन करवा कर यह स्पष्ट कर दिया है कि आम आदमी पार्टी आम लोगों की ही पार्टी है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को राहत देने के लिए ही ये दफ्तर खोला गया है और अब इसी दफ्तर से ही आम लोगों के काम हो जाएंगे। समारोह में उपस्थित लोगों ने भी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का दफ्तर खुलने पर खुशी का इज़हार किया।
इस मौके मोंटू सभरवाल ने आए हुए सभी विशेष अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों तथा आम लोगों का तहदिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर क्षेत्र के लोगों की किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे इस दफ्तर में आकर उसकी जानकारी दे सकते हैं, जिसके बारे में ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी को अवगत करवा कर जल्द से जल्द उन समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।
इस मौके प्रिंस सभरवाल, साबी सभरवाल, हरविंदर सिंह पप्पू , सतीश कुमार कक्कड़ , दीपक शर्मा , सन्नी नाहर , बॉबी गर्ग , लक्की शर्मा , चांद शर्मा , राजेश कुमार , संजू चौहान , विक्की चौहान , हरमन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।







