जालंधर नगर निगम के अधिकारियों से नाराज मुलाजिमों ने आज कमिश्नर दविंदर सिंह के दफ्तर समेत निगम के कई दफ्तरों में ताला जड़ दिया । इन मुलाजिमों की मांग है कि कर्मचारियों की पक्की भर्ती संबंधी मांग पूरी नहीं होती तब तक यह ताला खोला नहीं जाएगा।
यूनियन के नेताओं ने कहा कि मंगलवार से शहर में कूड़े की लिफ्टिंग नहीं होगी और वार्डों में सफाई कर्मचारी भी काम नहीं करेंगे। 25 ट्रालियों के माध्यम से कूड़ा उठाने का काम पहले से ही बंद है इसलिए आने वाले दिनों में शहर की साफ सफाई से संबंधित हालात बेकाबू हो सकते हैं।
शहर में पूर्ण हड़ताल और निगम की तालाबंदी को सैनेटरी सुपरवाइजर यूनियन, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी यूनियन, सीवरमैन एंप्लाइज यूनियन, म्यूनिसिपल कर्मचारी दल, ड्राइवर एंड टेक्निकल वर्कर यूनियन, सफाई मजदूर संघ, सफाई मजदूर यूनियन, सफाई मजदूर एकता यूनियन, माली बेलदार यूनियन, सेवादार एंप्लाइज यूनियन तथा फिटर कुली यूनियन ने समर्थन दिया है।