JalandharPunjab

मोंटू सभरवाल की अध्यक्षता में “आप” कार्यलय में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप

ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने मुख्यातिथि के तौर पर की शिरकत

जालंधर कैंट, एच एस चावला।

जालंधर कैंट के साथ लगते दीपनगर इलाके में स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यलय में युवा नेता मोंटू सभरवाल की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप में आम आदमी पार्टी स्पोर्ट्स विंग पंजाब के अध्यक्ष ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी IPS, Retd. ने मुख्यथिति के तौर पर शिरकत की। मोंटू सभरवाल व उनकी टीम के सदस्यों ने स. सोढी का फूलमालाएं डाल कर स्वागत किया।

इस कैंप में पंजाब सरकार की ओर से बूस्टर डोज, 2nd डोज़ व 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को भी डोज़ लगाई गई। इस कैंप में 140 के करीब लोगों को डोज़ लगाई गई।

इस मौके ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने कहा कि सरकार की ओर से समय-समय पर दी जा रही सुविधाओं का आम जनता को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से खयाल रखना चाहिए और लोगों को भी जागरूक करते रहना चाहिए।

युवा नेता मोंटू सभरवाल ने कहा कि लोगों की सेवा करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है तथा इसी उद्देश्य से ही यह कैंप लगाया गया है और आगे भी ये नियमित रूप से लगते रहेंगे। इस मौके भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में लंगर भी लगाया गया। इस मौके मोंटू सभरवाल के साथ सतीश कक्कड़, बोबी अग्रवाल, साबी सभ्रवाल, बिल्ला टुट, दीपक अग्रवाल, बावा सिंह, लवली अग्रवाल, अजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button