JalandharPunjab

केन्द्रीय विद्यालय सूरानुस्सी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पुरस्कार वितरण ‘सुपथ’ समारोह

जालंधर, एच एस चावला।

आज 19 दिसम्बर 2022 को केन्द्रीय विद्यालय सूरानुस्सी में वार्षिक पुरस्कार वितरण ‘सुपथ’ समारोह धूमधाम से मनाया गया। पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल अमन तनेजा कमांडेंट 223 एबीओडी एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति के करकमलों से दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया |

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत नृत्य से की गई। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें कव्वाली. राजस्थानी, गुजराती हिमाचली, हरयाणवी लोकनृत्य, शास्त्रीय गायन एवं भंगड़ा इस वार्षिकोत्सव के मुख्य आकर्षण बिंदु रहे।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. पालीशाह ने विद्यालय उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में अच्छा परिणाम देने वाले छात्रों एवं विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को समारोह में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती दर्पण तनेजा अध्यक्ष F.W.O., 223 एबीओडी ने खेल, शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों में बडिया प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस शुभावसर पर मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया।

विद्यार्थियों ने कई सारे रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में छात्रों की ओर से पेश की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित मेहमानों का मन मोह लिया और तालियाँ बजाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. पाली शाह ने सम्मान हासिल करने वाले बच्चों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। श्री ओम कश्यप उप प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय सूरानुस्सी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button