JalandharPunjab

वार्ड न. 7 से रघुनंदन शर्मा (रघु भाई) हो सकते हैं प्रबल उम्मीदवार

एक बार फिर से अपने रघु भाई को पार्षद के रूप में देखना चाहते हैं वार्ड वासी

कहा – पहले भी इसी वार्ड से पार्षद बना कर अजमा चुके हैं, उम्मीदों पर खरे उतरे थे रघु भाई

कहा – पहले भी भारी बहुमत से विजयी बनाया था और एक बार फिर से दोहरा देंगे वही इतिहास 

जालंधर कैंट, एच एस चावला।

कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के अंतर्गत आते वार्ड न. 7 से पूर्व पार्षद रघुनंदन शर्मा (रघु भाई) इस बार फिर आने वाले कैंटोनमेंट बोर्ड के चुनावों में प्रबल उम्मीदवार हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड वासी एक बार फिर से अपने विश्वशनीय व स्वच्छ छवि वाले रघु भाई को एक प्रबल उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं। वार्ड वासियों का कहना है कि वह अपने रघु भाई को पहले भी इसी वार्ड से पार्षद बना कर अजमा चुके हैं, जिसके चलते रघु भाई वार्ड वासियों की उम्मीदों पर खरे उतरे थे। वह आज भी तन मन धन से रघु भाई के साथ हैं।

बता दें कि सन 2008 से 2014 तक इसी वार्ड से पार्षद रहे रघुनंदन शर्मा (रघु भाई) ने अपने कार्यकाल के दौरान तोपखाना क्षेत्र में गलियां पक्की करवाई , पानी की किल्लत को खत्म करवाते हुए ट्यूवेल लगवाया, जिससे कि वाटर सप्लाई की प्रॉब्लम का समाधान हुआ। यही नहीं बिजली के पावर कट्टों को ध्यान में रखते हुए पक्के तौर पर जनरेटर का प्रबंध करवाया। इसके अलावा सीवरेज मेंटेनेंस , स्ट्रीट लाइट , स्कूल मेंटेनेंस आदि कार्य करवाये थे।

गौरतलब है कि पिछली बार ये वार्ड महिला वार्ड हो जाने से यहां से श्रीमती स्नेह गुप्ता पार्षद बनी थी। अब वार्ड वासी फिर से रघुनंदन शर्मा को अपने पार्षद के रूप में देखना चाहते हैं। वार्ड वासियों कहना है कि उन्होंने पहले भी रघु भाई को भारी बहुमत से विजयी बनाया था और वह एक बार फिर से वही इतिहास दोहरा देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button