JalandharPunjab

ADGP राम सिंह की अगुवाई में जालंधर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन सहित कई पार्किंग स्थलों पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन

जालंधर, एच एस चावला।

नववर्ष व अन्य त्योहारों के आने से पहले जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा महानगर में चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके मद्देनजर आज ADGP राम सिंह की अगुवाई में जालंधर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन सहित कई पार्किंग स्थलों पर सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान विशेष तौर पर चैकिंग की और पुलिस द्वारा शहर में अलग अलग स्थानों पर विशेष नाके लगाए गये।

इस सबंध में जानकारी देते हुए ADGP राम सिंह ने बताया कि यह आज DGP पंजाब के आदेशों पर स्पैशल चैकिंग अभियान चलाया गया है, जिसका नाम ईगल ड्राइव रखा गया है।इस ड्राइव को लेकर पूरे पंजाब के पार्किंग स्थलों पर विशेष चैकिंग की गई है और यह चैकिंग जालंधर में ही नहीं बल्कि सभी जिलों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, वाहन पार्किंग पर की जा रही है। इस दौरान वाहनों की चैकिंग कर उनका नाम व पता नोट कर पूछताछ की जा रही है।

ADGP द्वारा पार्किंग स्थलों पर की गई चैकिंग के दौरान बम निरोधक टीम व टेक्निकल टीम उनके साथ मौके पर मौजूद रही। चैकिंग दौरान टेक्निकल टीम ने पार्किंग स्थलों पर खड़े टू व्हीलरों के नंबरों की चैकिंग लैपटॉप में सर्च करके की। इस दौरान बस स्टैंड पर खड़े कई वाहन व्हिकलस की कोई इंफॉर्मिशन न मिलने उन्हें जब्त करते हुए कब्जे में लिया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई।

इस मौके ADGP राम सिंह ने शहर वासियों को अपील की है कि वह पुलिस प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपके इलाकों में कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी काम कर रहा है या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस कमिश्नर या पुलिस कंट्रोल रूम को दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button