
जालंधर में नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने कैंट क्षेत्र के तहत आते दीप नगर में न्यू डिफेंस कॉलोनी के साथ बन रही अवैध कॉलोनी और टुट ब्रदर्स की बैक साइड पर बन रही अवैध कालोनी पर JCB मशीन के साथ दुकानों और इमारतों को गिरा दिया।
न्यू डिफेंस कालोनी के साथ बन रही अवैध कॉलोनी और टुट ब्रदर्स के बैक साइड काटी गई अवैध कॉलोनी के मालिक को नगर निगम ने नोटिस जारी किया था। उन्हें काम बंद करने की हिदायतें दी गई थीं। साथ ही उन्हें कॉलोनी अप्रूवल के सारे दस्तावेज निगम के दफ्तर में दिखाने के लिए भी कहा गया था, लेकिन वह कोई भी अप्रूव होने संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। वहीं कॉलोनी में काम भी जारी रखा।

नोटिस के बावजूद कॉलोनी में सड़कें बनाने, घर बनाने के काम जारी थे। इसकी शिकायतें लगातार निगम को मिल रही थीं। जिन पर संज्ञान लेते हुए निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलिश और जॉइंट कमिश्नर शिखा भगत ने बिल्डिंग ब्रांच को डिमोलिशन के आदेश जारी किए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए एटीपी सुखदेव वशिष्ठ अपनी टीम ने मौके पर चल रहे निर्माण कार्यों को तोड़ डाला।
खेत में डेवलप की जा रही थी कॉलोनी
दीप नगर में जहां नगर निगम की बिल्डिंग आज अपनी पहली डिमोलिशन की कार्रवाई की है, वहां खेत में कॉलोनी डेवलप की जा रही थी। खेत में मिट्टी डालकर सड़क बनाने की तैयारी चल रही थी।