JalandharPunjab

समाज सेवक शिवम शर्मा की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां हो रही हैं आकर्षित

अपनी पार्टी में शामिल करवाने के लिए पुरजोर कोशिशें जारी, अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारना चाहती हैं चुनावी मैदान में

मेहनती, ईमानदार व स्वच्छ छवि के मालिक शिवम शर्मा बडिंग व दीप नगर क्षेत्र में अच्छी खासी सख्सियत के तौर पर जाने जाते हैं

जालंधर, एच एस चावला।

समाज सेवक शिवम शर्मा की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करवाने के लिए पुरजोर कोशिशें कर रही हैं। इस बात में भी कोई शक नहीं है कि समाज सेवक शिवम शर्मा अपने बडिंग व दीप नगर क्षेत्र में अच्छी खासी सख्सियत के तौर पर जाने जाते हैं और वह मेहनती, ईमानदार व स्वच्छ छवि के मालिक हैं।

बता दें कि पिछले नगर निगम चुनावों में वार्ड न. 11 महिला वार्ड हो जाने से शिवम शर्मा की माता जी श्रीमती अंजु शर्मा ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और उन्हें भारी संख्या में वोट मिले थे लेकिन इस बार शिवम शर्मा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में हैं और क्षेत्र के लोग भी उन्हें अपने नेता के रूप में देखना चाहते हैं।

जब इस बारे में समाज सेवक शिवम शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वह इस बार पार्टी की टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे और क्षेत्र के लोगों के अथाह प्यार व आशीर्वाद के साथ भारी बहुमत से जीत प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है, जिसे वह आखरी सांस तक करते रहेंगे।

गौरतलब है कि समाज सेवक शिवम शर्मा ने कोरोना काल में प्रशासन का कंधे से कंधा मिला कर साथ दिया था, जिसके चलते उन्होंने आम जनता के साथ साथ पुलिस महकमे, अस्पतालों व अन्य सरकारी अदारों में पीपीई किट्स, सेनेटाइजर व अन्य जरूरी सामान मुहैया करवाया था और प्रशासन ने भी उन्हें कोरोना योद्धा के खिताब से सम्मानित किया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां समाज सेवक शिवम शर्मा की ओर आकर्षित होती दिखाई दे रही हैं और वह अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर उन्हें चुनावी मैदान में उतारना चाहती हैं। अब समाज सेवक शिवम शर्मा किस राजनीतिक पार्टी की ओर से चुनाव लड़ते हैं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button