JalandharPunjab

वार्ड न: 1 से नीना बांसल प्रभावी उम्मीदवार, परिवारिक सदस्यों व समर्थकों ने संभाली चुनावी कमान

वार्ड वासियों से किया जा रहा है संपर्क, मिल रहा है भरपूर समर्थन व आशीर्वाद

जालंधर कैंट, एच एस चावला।

मानवता की सेवा करने के उद्देश्य से वार्ड न: 1 से चुनावी मैदान में उतरी नीना बांसल प्रभावी उम्मीदवार के रूप में उभर कर सामने आ रही हैं। उनकी जीत को निश्चित बनाने के लिए उनके परिवारिक सदस्यों व समर्थकों ने चुनावी कमान संभाल ली है। नीना बांसल के परिवारिक सदस्यों व समर्थकों द्वारा वार्ड वासियों से संपर्क किया जा रहा है और उन्हें वार्ड वासियों का भरपूर समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है।

इस सबंध में नीना बांसल ने G INDIA NEWS के प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि वह अपने परिवारिक सदस्यों व समर्थकों का तहदिल से धन्यवाद करती हैं, जिन्होंने मेरे लिए इतनी बड़ी जिम्मेवारी को संभाला है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि वार्ड वासी अपना आशीर्वाद व सहयोग देकर मुझे भारी बहुमत से विजयी बना कर सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे।

नीना बांसल ने कहा कि वार्ड का विकास करवाना तथा वार्ड वासियों को हर सुविधा उपलब्ध करवाना मेरा मुख्य लक्ष्य होगा, इसके साथ साथ वह कैंट वासियों को भी उनका बनता हक दिलाने के लिए व उन्हें आ रही दिक्कतें, परेशानीयों व अन्य समस्याओं का समाधान करवाने हेतु आवाज़ उठाएंगी, ता जो कैंट वासी स्वच्छ व खुशनुमा माहौल में अपनी जिंदगी बशर कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button