
जालंधर कैंट, एच एस चावला।
पंजाब विधानसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा अब कैंट बोर्ड चुनावों में किस्मत आजमाएगी। जिसे लेकर जहां भाजपा ने कैंट के 7 वार्डों के इंचार्ज नियुक्त किये हैं, वहीं इन चुनावों में अपने उम्मीदवारों का चयन करने के लिए मीटिंगों का दौर भी शुरू कर दिया है।
इस बात में भी कोई संदेह नहीं है कि भाजपा को इन चुनावों में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके चलते भाजपा के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि पंजाब की जनता तो पहले ही इन्हें सिरे से नाकार चुकी है, अब देखना ये होगा कि कैंटोनमेंट बोर्ड चुनावों में भाजपा किस मुद्दे को लेकर चुनाव प्रचार करेगी।
इस बारे में कैंट के गणमान्य व्यक्तियों का भी यही कहना है कि भाजपा किस मुद्दे को लेकर वोट मांगेगी क्योंकि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, न तो अच्छे दिन आए , न ही देश के प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख आए बल्कि इतनी कमरतोड़ महंगाई आ गई , जिसके चलते आम लोगों को अपने घर परिवार का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है। अब कैंट वासी किस किस उम्मीदवार के हक में अपना फतवा देंगे, ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।