India

पुलिस के ये 5 जांबाज अधिकारी, जिनसे थर्राते हैं माफिया !

अमिताभ यश वर्तमान में यूपी पुलिस एसटीएफ के एडीजी हैं. उनकी अगुवाई में यूपी पुलिस अब तक 150 से भी ज्यादा बदमाशों का खात्म कर चुकी है. अमिताभ यश को कई माफियाओं को सफ़ाया करने के लिए जाना जाता है. बता दें कि अमिताभ यश यूपी कैडर के 1996 बैच के IPS अधिकारी हैं. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और आईआईटी कानपुर से पोस्ट ग्रेजुएशन.

 आईपीएस दीपक कुमार भी यूपी पुलिस के बहादुर अधिकारी हैं, जो अब तक 56 से भी ज्यादा बदमाशों को ढेर कर चुके हैं. दीपक काफी सख़्त पुलिस ऑफिसर माने जाते हैं. वे वर्तमान में अलीगढ़ रेंज के डीआईजी हैं. इससे पहले वे अयोध्या, बांदा और लखनऊ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. दीपक 2005 बैच के IPS अधिकारी हैं और बेगूसराय से आते हैं. उन्होने बीए ऑनर्स से ग्रेजुएशन के साथ एलएलबी किया है.

अनंत देव तिवारी यूपी कैडर के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अनंत 150 से ज्यादा अपराधियों को ढेर करने वाली टीम में शामिल रह चुके हैं. कुख्यात ददुआ और ठोकिया को मार गिराने में भी उनकी अहम भूमिका बताई जाती है. अनंत का पीसीएस में सेलेक्शन 1987 में हुआ था. 2006 में वे स्टेट कैडर से पदोन्नत होकर IPS अधिकारी बने थे.

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी बेहद सख़्त पुलिस अफसर माने जाते हैं. इनके अगुआई में ही यूपी पुलिस ने हाल में कई माफियाओं को ढेर किया है. प्रशांत मूल रूप से बिहार से हैं. वे अब तक 300 से ज़्यादा बदमाशों से भिड़ चुके हैं. उन्हें वीरता के लिए तीन बार पुलिस पदक से भी नवाजा जा चुका है.

 नवनीत सिकेरा भी यूपी के लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी हैं. वे अब तक 60 से अधिक बदमाशों को खत्म करने में अपनी भूमिका निभा चुके हैं. नवनीत ने हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ाई की है. वहीं आईआईटी दिल्ली से उन्होंने बीटेक किया है. उन्हें UPSC में टॉप रैंक मिली थी, लेकिन उन्होंने आईएस छोड़कर आईपीएस बनने का निर्णय लिया. वे फिलहाल लखनऊ में पुलिस हेडक्वार्टर में आईजी पद पर तैनात हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button