EntertainmentIndia

‘जुगाड़ू’ शख्‍स: चारपाई को 4 पहिए लगाकर बनाई गाड़ी, आनंद महिंद्रा भी हो गए इम्प्रेस

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके द्वारा शेयर किये गए पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आते हैं.
महिंद्रा की पोस्‍ट्स ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ फनी भी होती हैं. जो कई बार वायरल (Viral Post) हो जाती है. आम लोगों के आविष्‍कारों को वह खूब प्रमोट करते हैं. महिंद्रा देसी ‘जुगाड़’ के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और आमतौर पर ऐसे जुगाड़ू वीडियो वे ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं. ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है. खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्‍स चारपाई को चार पहिए लगाकर बनाई गाड़ी को चलाता नजर आ रहा है.आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मुझे यह वीडियो कम से कम दस दोस्तों से मिला होगा. मैंने इसे इसलिए रिट्वीट नहीं किया क्‍यों मुझे लगा कि ध्‍यान आकर्षित करने के लिए बनाया गया यह प्रैंक है. साथ ही यह गाड़ी नियमों का उल्लंघन भी करता है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस एप्लिकेशन के बारे में कभी नहीं सोचा था. हां, कौन जानता है, यह दूरदराज के इलाकों में असाधारण स्थितियों में एक जीवन रक्षक का काम कर सकता है.”

 

 

ट्विटर पर सबसे पहले इस वीडियो को मंजरी दास नाम के एक यूजर ने शेयर किया था. अब आनंद महिंद्रा ने इसे शेयर किया है. मंजरी ने लिखा, “एक और जुगाड़ जो आपातकालीन परिस्थितियों और चिकित्‍सा सहायता के समय दूर-दराज के गांवों में बहुत काम आ सकता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button