EducationJalandhar

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने सहोदया इंटर स्कूल तथा टेॅकमंथन मुकाबलों में जीते पुरस्कार

इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों ने जालंधर इंडिपेंडेंट स्कूल्स सहोदया कंपलेक्स तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है।

शिव ज्योति स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल कविता वाचन प्रतियोगिता में दूसरी कक्षा की अवाना ने ‘वंडेया प्यार देवे ज़िंदगी श्रृंगार, आओ मनुखता च प्यार वधाइए’ शीर्षक पर अपने हृदयगत भावों को कविता के माध्यम से उजागर कर इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया।

आठवीं कक्षा की शांभवी ‘जालंधर इंडिपेंडेंट स्कूल सहोदया कंपलेक्स’ द्वारा संत रघबीर सिंह एम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित ‘सहोदया ई-पोस्टर’ प्रतियोगिता में शीर्षक ‘साइकैट्रिक डिसऑर्डर एंड प्रीवेंशन’ में द्वितीय स्थान पर रही।

बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना में आयोजित ‘टेॅकमंथन’ प्रतियोगिता में पाँचवी कक्षा के विद्यार्थियों निखिलेश तथा अर्नव मदान ने इवेंट ‘स्पेस हॉपर्स’ के अंतर्गत थीम ‘एस्ट्रोनिक एक्शन’ के तहत लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए ‘स्पेस’ पर आधारित एक गेम तैयार की, जिसमें उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया। ‌

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को स्कूल प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button